ऐसे करे मोबाईल अपडेट I Mobile update tricks and trips
अक्सर गार्डेनिंग कोर्स का मेंबरशीप डॅशबोर्ड को एक्सेस करना हो या मोबाईल में कुछ देखना हो, क्या आपका भी मोबाईल धिमा चलता है. तो ये ट्रिक्स एजमाएं.
अगर आपका भी मोबाईल धिमा चलता हो या नेटवर्क पकडता नही हो तो आपको ये 4 स्टेप्स में आपका मोबाईल बुलेट ट्रेन जैसा चला सकते हो.
चार स्टेप्स कौनसे है. ( टेक्स्ट औऱ फोटो व्दारा समझे)
१) आपने मोबाईल के होम स्क्रीन पर जाएं. वहां Google play Store (गुगल प्ले स्टोअर) पर क्लिक करके उसे ओपन करो.

२) गुगल प्ले स्टोअर ओपन होने के बाद, आपको Right Side ( दायें बाजू) में, घंटी के बाजू में एक गोलाकार प्रोफाईल चिन्ह दिखेगा. उस पर क्लिक करो.

३) यहां आने के बाद आपको Manege apps & device का मेन्यू दिखेगा. ( अक्सर वह पहेले नं. पर ही होता है. उस पर क्लिक करे.

४) यहां आने के बाद दुसरे नं. पर आपको यहां पर अपडेट्स अव्हायलेबल का मेन्यू दिखेगा. बस इसपर क्लिक करना है. ईसके बाद आपके मों. में जो भी एप्स है वह अपटेड करने लगेगे. ( इसमें समय लगेगने की संभावना है, तो यह प्रक्रिया होने के लिए पर्याप्त समय दे)

अगर आपके मोबाईल के सारे एप्स अपटेड है तो ये ऑल अपडेट्स ऐसा मेसेज दिखाएगा.

ऐसे केअर करे.
मोबाईल के एप्स रोज सुबह श्याम , या जब भी वक्त मिले उसवक्त उसे उपर बताएं स्टेप्सव्दारा अपडेट करना है..क्यों की एप्स के अपडेट्स कभीभी आ सकते है. अगर आप एप्स अपडेट नही करोगे तो उसे उपलब्ध इंटरनेट की सुविधा में चलाना मुश्कील हो जाती है. ऐसे समजो… अगर आपका मोबाईल ठिक तरह काम नही कर रहा है या धिमे गती से चल रहा है तो याद रखे इसमें जो गुगुल प्ले स्टोअर में एप्स है उसे अपडेट करने की जरूरत है.
व्हिडीओ देखे. गुगल प्ले स्टोअर अपडेट करने का व्हिडीओ देखे.

Gardening Course Details