
हाय, नमस्कार, मैं संदीप चव्हाण, ऑरगॅनिक (व्हेजेटेबल) गार्डेनिंग में आपका स्वागत है. आप गार्डेनिंग करते हो, या करना चाहते हो इस इच्छा से आप हमारे साथ जुडे इसका मुझे बहोत आनंद है, गार्डेनिंग इतना बडा विस्तार है की इसे समझना थोडा मुश्कील हो जाता है, क्यों की प्रकृती का कोई नियम नही होता, जैसे उसे अनुकूल वातावरण मिल जाएं तो प्रतिकूल स्थिती में भी बहर जाता है. क्या आप प्रकृती को समझना चाहते हो? आप आज तक गार्डेनिंग से जो भी सिखे है, उसे जांचना चाहते हो?, तो ये प्रश्नावली आपके लिए है. आपको इस ऑनलाईन प्रश्नावली व्दारा आपको उत्साहीत करना चाहते है. क्या आप इन सवालों का जबाब दे सकते हो, आप ये चॅलेंज के रूप में स्विकार कर सकते है. अगर आप इस प्रश्नावली का सही व सभी जवाब देते हो तो आपको अभिनंदन का ईमेल भी आएंगा, और हमसे जूडने का मोका मिलेगा. (अगर आप हमारा पेड कोर्स के बारे में अधिक जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे.)
इस लिंक में दिये गये प्रश्नों का सही / प्राथमिक/ मुख्य विकल्प चुने.
गार्डेनिंग क्विजस् के लिए यहां क्लिक करे
अधिक जानकारी के लिए हमारे युट्यूब चॅनेल, इंस्टाग्राम , फेसबूक पेज , कंन्टेंट ब्लाॉग , गुगल न्यूज एवंम वेबस्टोरीज पर क्लिक करके जानकारी पा सकते है. संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग नाशिक.