डर को हझम करो

डर को हजम करके, डकार दो

मैं संदीप चव्हाण, गच्चीवची बाग, नाशिक. महराष्ट्र से. पिछले संप्टेबंर 2023 से हम फेसबूक, गुगल पर विज्ञापन कर रहे है. घर पर सब्जियां उगांना ये शौक नही, जरूरत है, ये  बहोत सारे लोग इसके बारे में जागृक है, अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. लेकीन परेशानिया भी है. हमने हिंदी और मराठी का गार्डेनिंग कोर्स की लॉन्च ऑफर प्राईज 1200, 1900 थी, जिन्होंने इस प्राईज में १२ महिने के लिए कोर्स खरीदा वो खुश भी है और घर पर सब्जियां भी उगाने लगे है. आज कोर्स की ऑफर प्राईज 3650/- है. वही पुराने लोग हमारे साथ जुडं रहे है. और पछता रहे है की उस टाईम कोर्स खरिद लेते तो अच्छा होता. आज थोडा कम कर दो. लेकीन हम कर नही पाते, कोर्स वही है, फिचर्स भी वही है. लेकीन प्राईज बढी है.. 

अब पछताने के अलावा क्या हाथ में है. जैसे आजकी तारिख में सोने से ज्यादा जमीन की किंमत होती है. वैसेही हमारे कोर्स की कीमत धिर धिरे बढ रही है. क्यों की हम प्रकृती को समझने का मौका देते है. हमारे कोर्स की किमत हम धिरे धिरे पचास हजार तक ले जाने वाले है. क्यों की मार्केट में इसकी जरूरत, हमारा २३ सालका अनूभव, क्लास वन स्फॉटवेअर ( मेंबरशीप कोर्स एक्सेस डॅशबोर्ड, झूम, एडिंटिंग सेटअप वैगरे वैगरे) लेकीन इसके साथ है कॉल पर कन्स्लटंट की उपलब्धी.. 

तो आयो, पिछे ना देखो, ऑनलाईन पेमेंट करना हर एक को डर लगता है, लेकीन डर को हझम करके डकार देंगे तभी तो आगे जाएंगे. ऑनलाईन पेमेंट करके आप फसं सकते है, फसाने वाले है भी, लेकीन हम फसंते कब है… जब हम किसिको जाने बिना तुरंत पेमेंट कर देते है. जिनको पेमेंट करना है उनका नाम, काम, वर्तमान, भूतकाल सारी चिजें हम गुगल पर सर्च कर सकते है. जो प्रमाणिकता के साथ काम कर रहे है वो गुगल पर तो मिल ही जाते है. जो फसांते है वो अपना चेहरा, नाम छुपा लेते है. हम तो फसांने वाले में से नही. है. अगर खाना ज्यादा हो जाएं तो हझम करने के लिए हम, सौ पैदल चल आते है. कोई चुर्ण ले लेते है. तभी तो काम चलता है. आसानी हो जाती है. वैसेही ऑनलाईन पेमेंट करते वक्त आपको उस व्यक्ति की जानकारी लो, वो व्हॉट्सअप , व्हॉटसअप कॅटलॉग,  युटयूब, इंस्टाग्राम, फेसबूक, वेबसाईट पर है या नही. होगा तो उनसे संवाद बढाएं. बाते करे, तो ऑनलाईन सिखना, पेमेंट करना,  डर से बाहर निकलो, सारे लोग बुरे होते तो संसार कैसे चलता.. खैर …

क्योंकी ऑनलाईन सिखने अवसर तयार हो रहे है उसके लिए ऑनलाईन पेमेंट करना एक उपलब्धी है.. उसे जाने, परखे, उसमें कुछ अच्छी ऑफर रहती है. उसे देखे. नही तो वक्त चला जाता है. और मन की बात मन में रह जाती है की अरे उसी टाईम कर लेते तो अच्छा था.. खैरहर एक राय अलग अलग होती है. मैंनें मेरी राय रखी है.. बाकी तो आपके उपर है.  रूपये 500 /- में एक महिना सिखो, पसंद आएं तो कंटीन्यू करो.

संदीप चव्हण, गच्चीवरची बाग, नाशिक.