मोबाइल से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें, कि अभी कहां पहुंचा हैं
Speed Post Tracking: मोबाइल से ऐसे ट्रैक करें स्पीड पोस्ट …
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें (2023) | इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे …
Speed Post Track कैसे करें, जानें यहां
पोस्टल पार्सल को कैसे ट्रॅक करे. आसान तरिके
मोबाइल के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? | speed …
मोबाइल से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करें? 3 आसान तरीके – Govt Yojana
Track N Trace Your Register Parcel
दुनियाभर में जान, पहचान या व्यावसायिक तौर पर एक दुसरे को वस्तूंओ का आदान प्रदान करने के लिए प्राईव्हेट कुरियल या पोस्टल सर्व्हिस की मदत लि जाती है. आज भारतभर में सबसे विश्वसनिय जो इंडियन पोस्टल सर्व्हिस मानी जाती है. हां अगर आप उसके बारे में सजग रहे तो, उसका फॉलोअप नही किया तो आपपा पोस्टल याने अर्टिकल इस सागर में कहां गुम हो जाएगां. पता नही. लेकीन आपने भेजा हुआ अर्टिकल को ट्रॅक कर सकते हो तो आपको लाईव्ह उसका स्टेटस भी पता चलेगा और कुछ समय के बाद भी पहुंचा नही तो आपकी तक्रार भी दर्ज कर सकते है. मेरा अनुभव यह है की ईमेल करने के बाद उसकी तुरंत दखल ली जाती है. और हमे समाधान देने का प्रयास करते है.

आप जब भी आप कोई पार्सल भेजना चाहते है तो उसे स्पीड स्पोस्ट करे या रजिस्टर पार्सल करो. पैसा थोडा ज्यादा लगता है लेकीन लापता नही होता. एक बार उसका PNR NO याने पर्मनंट रजिस्टर नंबर याने Consignment नं. मिलता है. उसे आप ट्रॅक कर सकते है.

https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx
ये Consignment नं. CM से शुरू होता है और IN में खतम होता है. आप जब पार्सल रजिस्टर करते हो तो निचे दिखायी गयी रिसिप्ट मिलती है. ये CM न. खाली बॉक्स में डालना है. निचे कुछं अंक दिए जाते है उसका बेरीज, वजाबाकी और गुणाकार जो भी फक्शंन दिया है उसको सही तरिके से एन्टर करो. और ट्रॅक नाऊ पर एन्टर करे. फिर उसके बाद ट्रॅक के डिटेल्स आ जा एंगे. https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx
अगर आपका पोस्टल पार्सल अगर गुम हो जाता है या कही भटकं गया तो यही से ट्रॅक करे या हेल्प लाईन नं. पर आप संपर्क कर सकते है. 18002666868 पर संपर्क कर सकते है.
अगर यंहां पर कुछ आपको प्रतिसाद नही मिला तो आप डिरेक्ट आपके डिटेल्स के साथ इनको ईमेल कर सकते हो.
PG Section, Maharashtra Circle” pgco.mh@indiapost.gov.in
आपको जानकारी अच्छी लगे तो जरूर शेअर और लाईक करो.
संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग, ग्रो ऑरगॅनिक कन्सन्टंट न् कोच.