हर शनिवार और रविवार के दिन हिंदी और मराठी भाषा में gardening के बारे मे QnA session रात 8 बजे शुरू होगा … सेशन की लिंक सिर्फ Wts app group या टेलेग्राम चॅनेल परही लिंक भेजी जाएगी. ( निचे ग्रुप लिंक दी है)
पिछले २३ साल का अभ्यास और १३ साल की फिल्ड का अनूभव लेके हमने व्हेजेटेबल गार्डेनिंग कोर्स तय्यार किया है.
अगर आप घरपर उपलब्ध जगह में प्राकृतिक रूप से सब्जिया, फुल पौधे उगानां चाहते है तो आपको अनुभवी मार्गदर्शक की जरूरत है. आप आनेवाले समय में जरूर हमारे गार्डेनिंग कोर्स को प्रवेश करेंगे .हमें विश्वास है. क्यूं की कोर्स में शामिल होने के बहोत सारे फायदे है…
लेकीन कोई चिकित्सक लोक जानना चाहते है की सिखाने वाला आदमी दिखता कैसा है ( खास कर काला है या गोरा है ?) उसका क्या अनुभव है ( क्या सिर्फ बाते फेकंता है?), बोलता कैसा है ? सपोर्टिव्ह है की नही? एैसे सारे प्रश्न में मन में आते है. नये से शामिल होने वाले लोगों के लिए Gardening सेशन में आप Free याने के निशुल्श सहभागी हो सकते है… ( अक्सर यह आपको हमेंशा के लिए शामिल नही करेंगे, टर्न बाय टर्न आपको इनव्हाईट किया जाएगां) तो आईएं निचे सविस्तर जानकारी दि है.
हर शनिवार और रविवार के दिन हिंदी और मराठी भाषा में gardening के बारे मे QnA session रात 8 बजे शुरू होगा … सेशन की लिंक सिर्फ Wts app group या टेलेग्राम चॅनेल परही लिंक भेजी जाएगी.
*Grow organic wts app group join करे..*
https://chat.whatsapp.com/JCB3bIFYzAYGAyFI4Rmcn5
Join telegram channel join करे.
https://t.me/gbnashik
=====================================================
क्या आप अपने घर की सुरंगत से भरी एक सुंदर बागवानी बनाना चाहते हैं? हमारा ऑनलाइन बागवानी कोर्स आपके लिए सटीक विकल्प है! हमारे विस्तृत कोर्स की पाठ्यक्रम व्यवसायिक एवंम अनुभवों द्वारा तैयार किया हैं और आपको बागवानी के सभी पहलुओं को समझाने में मदद करेंगे।
हमारा कोर्स सब्जी उत्पादन से लेकर बागवानी की योजना तक, मिट्टी विज्ञान, रोपण तकनीक, संचार, फसल संरक्षण, और बागवानी में उपयोग किए जाने वाले तंत्र और मंत्र तक शामिल होता है। आपको इंटरैक्टिव ऑनलाइन पाठ्यक्रम, वीडियो, प्रश्नोत्तरों के विकेंड सेशनका एक्सेस मिलेगा, जो आपको आपकी बागवानी की रफ़्तार से सीखने और हमारे विशेषज्ञों से व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद करेंगे।
चाहे आप एक नया बागवान हों या अनुभवी बागवान हों, हमारा कोर्स आपकी जानकारी और कौशलों को बढ़ाने में मदद करेगा। आप सीखेंगे कि कैसे अपनी खुद की सब्जियां, जड़ी-बुंटीया, फुल पौधे, धान उत्पादन के साथ साथ टेरेस गार्डेन, किचन गार्डन, विंडो गार्डेन, फार्महाऊस, खेती बाडी में भी ईस्तेमाल कर सकते है..
अगर आप गार्डेनिंग को लेकर कुछ व्यवसाय बनाना चाहते है, विस्तार करना चाहते है तो डिजिटल मीडिया के कौशल को आप प्राप्त कर सकते है.
आएं हमारे मराठी और हिंदी भाषा में विस्तृत कोर्स की जानकारी और ढेर सारे बोनसेस के लिए निचे दि गयी लिंक व्दारा पां सकेंगे.
*Course Details*
https://www.groworganic.club/n2vhxa6o
संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग, नाशिक. महाराष्ट्र. इंडिया से.. 9850569644