78 FAQs : Online Gardening Course के बारे में पुछे जाने वाले सवाल…
ऐसे सवाल गार्डेनिंग कोर्स जॉईन करने से पहेले पुछने चाहिए.
FAQs : Online Gardening Course
FAQs : Online Gardening Course in Hindi and Marathi
ऑनलाईन गार्डेनिंग कोर्स के बारे में पुछे जाने वाले सवाल…
ऑनलाईन गार्डेनिंग कोर्स बाबत विचारले जाणारे प्रश्न.

- ये कोर्स क्यूं करना चाहिए ? -आज 10 रू. किलो मिलने वाले खाद में मिलावट कर देते है. तो सोचो 100 रू. में मिलनेवाली खाने के जिचों में मिलावट नही होगी ? या कितनी करते होगे?. आज खेती में उत्पादन होने वाली हर सब्जी, फूल, जहरीली दंवा, खाद डालकर उगांयी जा रही है. उगाने वाले को पता नही, खाने वाला कौन है, खाने वाले को पता नही उगांने वाला कौन है. ऐसे परिस्थती में घर पर उगांयी सब्जीयां की गॅरन्टी सिर्फ आप खुद ही दे सकते है. घर पर उगी सब्जीयां दवां जैसे काम करती है. दवां और जहर एक जैसा काम करती है. वो है परिणाम करना. पावं के अगुठें से लेकर सर के बाल तक ये असर करती है. अभी आप क्या चुनना चाहते है. दवां या जहर. निर्णय आपका है.
2. इस कोर्स में कौन कौन से गार्डेनिंग कव्हर होते है ?– इस गार्डेनिंग कोर्स में फल, फुल, सब्जियां, एक्सोटिक्स सब्जिया, औषधी वनस्पती, मायक्रो ग्रीन, धान, कॅश क्रॉप सारे प्रकार के गार्डेनिंग कव्हर होते है.
3. इस कोर्स में कौनसा गार्डेनिंग का प्रकार नही कव्हर होता? -हां-इस कोर्स में हायड्रोफोनिक्स टेक्निक्स, ग्रीन हाऊस, पॉली हाऊस, केमिकल फार्मिग, संक्यूलंट्स, कॅकट्स की गार्डेनिंग कव्हर नही होती.
4. इस कोर्स व्दारा सिखी जानकारी कहां कहां उपयोग आ सकती है ? -इस कोर्स व्दारा सिखी जानकारी आपको टेरेस, बाल्कनी, हॅंगीग, विंडो ग्रील की गार्डेनिंग के साथ साथ फार्महाऊस, खेती, बंजर खेती, किचन गार्डेन, घर के आजू बाजू की जगहं पर बागवानी करने काम आएगी.
5.कोर्स की भाषा क्या होगी ? -गार्डेनिंग कोर्स की भाषा हिंदी और मराठी रहेगी.
6. मुझे गार्डेनिंग करने की इच्छा है लेकीन मेरे पास जगंह नही है ? -जो भी उपलब्ध जगहं है वही पर आप गार्डेनिंग कर सकते है. जैसे की टेबल की कॉर्नर से लेके वॉल गार्डेनिंग तक.
7. मेरे पास बहोत छोटी जगहं है, धूप नही आती एैसे जगह पर क्या कर सकते है? -आपके मन में इच्छा है, तो जगहं मिल जाती है. कमसे कम जगहं में आप मायक्रो ग्रीन उगाकर स्वास्थ को अच्छा कर सकते है.
8. मुझे नेचर पसंद है लेकीन मेरे पास अभी समय नही है ? -नॉलेज ऐसी चिंज है जो कभी बरबाद नही होती. अखीरी सांस तक हम सिखतेही है. और सिखना ही चाहिएं. प्रकृती में इतना ग्यान का भांडार है की उसे एक दुसरे से, या कोई अनुभवी व्यक्ती से उसके बारे में सिखना चाहिए. प्रकृती हमे उत्साह, ऊर्जा प्रदान करती है. तो ऐसा नॉलेज आप खाली समय में ईस्तेमाल कर सकते है.
9. यह कौर्स कौन कौन कर सकता है?-यह गार्डेनिंग कोर्स जो ऑरगॅनिक सब्जियां उगाना पसंद करते है या जो प्रकृती के साथ जुडना चाहते है उन सभी उम्र के लोगो के लिए उपयोगी है.
10. क्या कोर्स में प्लॅन्टसे के बारे में जानकारी मिलती है ? -हां. कोर्स में हर सप्ताह होने वाले प्रश्नोंत्तरे के सेशन में एक प्लॅन्ट को चुनकर इसकी जानकारी देते है.
11. मैनें कोर्स की एक मुख्य भाषा चुनी है तो दुसरी भाषा में के सेशन एंटेड कर सकते है ? -हां. जरूर. आपने चुनी किसी एक मुख्य भाषा के साथ साथ उपलब्ध ( मराठी या हिंदी) उपभाषा के लाईव्ह सेशन में आ सकते है.
12. कुछ नही आता? तभी कोर्स कर सकते है क्या ?-जरूर, आप को गार्डेनिंग के बारे में कुछ मालूम नही है, तभी भी आप कोर्स में सिखाएं गये मोड्यूल नुसार आप झिरो से गार्डेनिंग शुरू कर सकते है.
13. क्या हमारी पुरी फॅमिली कोर्स को एक्सेस या लाईव्ह सेशन एंटेड कर सकते है ? -हां. जरूर, आपके साथ आपके फॅमिली मेंबर्स भी कोर्स को एक्सेस और लाईव्ह सेशन एंटेड कर सकते है. या स्मार्ट टिव्ही या लॅपटॉप पर देख सकते है.
14.कोर्स की फीज क्या है ? -कोर्स की फी महिना पाचसौ है. लेकीन आप एक साल के लिए खरिदते है तो इसमें भी बम्पर ऑफर उपलब्ध कि गयी है.
15. क्या हम एक महिने के लिए कोर्स खरिद सकते है ? -हां जरूर खरिद सकते है, कोर्स पसंद आया तो आगे की तिन ईएमआय भरके उसे सालभर कंटीन्यू कर सकते है.
16. मेरे पास इतना पैसा नही है. लेकीन मुझे कोर्स में आना है ?– हां. आपके पास इतना पैसा नही है लेकीन आप मनसे कोर्स में आना चाहते है तो आपको तिन ईएमआय का पर्याय दिया गया है. जो आप पहेले तिन माहं में 500/- 2000/- 1150/- इस किश्तमें भर सकते है.
17. क्या हमने आगे का ईएमआय नही दिया तो क्या होगा ? -यह एक उच्च गुणवत्ता वाला सॉफ्टवेअर है. जो आपको शुल्क के अनुसार आपकी कोर्स एक्सेस की समय सिमा निश्चित करता है. निश्चित समय के बाद कोर्स एक्सेस की सुविधा को नाकारा जाता है.
18. क्या कोई सेशन नही कर पाएं तो उसका व्हिडीओ मिलता है ? -हां.. जरूर मिलता है. आपको कोर्स के ऑफरनुसार आपने चुनाव कि हुई समय सिमा में आपको सेशन का व्हिडीओ देखने मिल जाता है.
19. पुराने व्हिडीओ का मुझे क्या फायदा ? -कोर्स की पुराने व्हिडीओ आपकी जानकारी को बढाएंगा. क्यों की हर व्यक्ती अलग अलग तरह से, अलग अलग प्रश्न पुछते है. उसमें गार्डेनिंग टिप्स और ट्रिक्स बतायी गयी है. इसलिए पुराने व्हिडीओ ये नॉलेज बॅंक की तरह काम करता है.
20. एक साल का कोर्स क्यूं ? -एक साल में सारे सिझन कव्हर हो जाते है. हर सिझन नुसार बागवानी में अलग अलग परेशानियां होती है उसे जड से समझने में ये कोर्स का कालावधी तयार किया है.
21. क्या कोर्स को एक साल बाद भी जॉईन करना पडेगा ? -जरूरी नही.. अगर आप एक साल में तैय्यार हो गये तो आपको फिरसे जॉईन करने की जरूरत नही. लेकीन जो हमारे साथ जुडे रहेना चाहते है उनके लिए कोई विद्यार्थी अगर आजकी वर्तमान फुल ऑफर प्राईज में कोर्स खरिदा है तो उसे इसी ऑफर प्राईजे के पचास गुणा कम प्राईज में कोर्स रिजॉईन कर सकते है.
22. लाईव्ह सेशन का समय क्या होगा ? -हिंदी का लाईव्ह सेशन, हर शनिवार रात आठ बजे से नौ बजे तक होगा. और मराठी का लाईव्ह सेशन हर रविवार रात नौ बजे से दस बजे तक होगा. जरूरत लगी तो हम समय बढा भी सकते है.
23. ये सारी चिजें यूट्यूबपर उपलब्ध है. फिर कोर्स क्यो खरिदे ? -यूट्यूबपर मिलनेवाला हर ग्यान, जानकारी की गॅरंटी नही होती.गार्डेनिंग यूट्यूब व्दारा पा गयी टिप्स और ट्रिक्स को आप ईस्तेमाल करते है तो वहां कुछ परिणाम सामने नही आते है तो उनसे बात करने का उपाय नही होता. और यूट्यूब में मिलने वाली जानकारी सत्य परिस्थिती पर होगी. इसकी कोई गॅरन्टी नही. उसीके साथ पाई जाने वाली जानकारी बिखरी हुई है.. उसे चुनने में सालोसाल लग जाते है.
24. वन टू वन (पर्सनल सपोर्ट) कॉल की सुविधा है क्या ? -हां, आप हप्ते में अनलिमिटेड फोन कॉल, व्हिडीओ कॉल कर सकते है. आपके गार्डेनिंग रिलेटेड प्रश्नो को पुछकर आपका समाधान पा सकते हो.
25. इसके अलावा कोई हिडन चार्जेस है क्या ? -नही. जो वेबसाईट में बताया गया है वही प्राईज है. आपको कोई हिडन चार्जेस नही है.
26. क्या आप बिज, पौधे, गार्डेनिंग के साधन बेचते है या लेना पडेगा ? -नही.. हम बिज के अलावा और प्रोडक्टस रखते है लेकीन सहभागी को ईसकी कोई जबरदस्ती भी नही है. आप बाहर कहीसे भी खरीद सकते है.
27. कोर्स में कितने घंटो का डाटा है ? – मराठी कोर्स में जाने. २३ से ऑगस्ट २३ तक लगभग (लाईव्ह सेशन्स और यूट्यूब के व्हिडीओ मिलाकर) 250 घंटो की जानकारी है. और हिंदी कोर्स में 225 घंटो के व्हिडीओ है.
28. हमारे प्रशिक्षक कौन होगें ? – गार्डेनिंग के प्रशिक्षक संदीप चव्हाण होगें. जो २३ साल से गार्डेनिंग के अनूभवी व्यक्ति है. देश विदेश में ऑरगॅनिक का अभ्यास है. और गार्डेनर से लेके ऑनलाईन कंन्स्लटंट एवंम कोच तक उनकी यात्रा संपन्न हुई है.
29. संदीप चव्हाण और भी कोई काम करते है?– नही. वह दुसरा कोई काम नही करते. सिर्फ व्हेजेटेबल गार्डेनिंग यही उनका पॅशन है. और लोगों को सिखाना उनका प्रोफेशन है. पिछले २३ साले से प्रकृती और कुडा व्यवस्थापन के साथ जुडकर उन्होनें अपनी यात्रा शुरू की थी जो उनकी जिवन और जिविका का साधन है.
30. गच्चीवरची बाग का क्या मतलब है ? -गच्ची माने टेरेस, वर माने उसके उपर और बाग माने बागवीनी.. गार्डेन ऑन टेरेस या छत पर खेत.. गच्चीवरची बाग ये मराठी नाम है. जो महाराष्ट्र में बहोत ही फेमस है एवंम संदीप चव्हाण जी ने फेमस बनाया है.
31. क्या गच्चीवरची बाग सोशल मिडीया पर है ? -हां हम यूट्यूब, फेसबूक, इंस्टाग्राम, कंन्टेट ब्लॉग पर एक्टीव्ह है. या उसीके साथ आप गुगल या गुगल इमेज पर गच्चीवरची बाग और संदीप चव्हाण इस नाम से ढुंढ सकते है.
32. सोशल मिडीया पर पुराने व्हिडीओ की भाषा मराठी है ? -हां. हमने इस काम को स्थानिक भाषा में प्रसारीत करने की सोची थी. लेकीन जैसे ही हमारे काम, प्रयत्न, प्रयास को देशभर लोग चाहने लगे तो अभी हमारी सोशल मिडीया पर की भाषा हिंदी है. और इतनों सालो को बाद हमारे अनूभव को देश के स्तर पर ले जाना चाहते थे.
33. क्या कोर्स व्दारा लिखीत साहित्य मिल सकता है ? -नही. २३ सालके अनूभवों को शब्दाकंन करना चॅलेंजींग है और कितना लिखेंगे, लिख भी दिया तो पब्लिश करने के लिए बहोत संसाधन लग जाते है. इसलिए हमने सारा अनूभव ऑनलाईन कोर्स में बताते है.
34. मैं गार्डेनिंग फ्री में सिखना चाहती हूं. क्या कोई उपाय है ? -हां. आप गार्डेनिंग के टिप्स और टिप्स सिखना चाहते है आप हमारे सोशल मिडीया अंकाऊट को फॉलो कर सकते है. और हमारा कंनेन्ट ब्लॉग सब्सक्राईब कर सकते है.
35. गच्चीवरची बाग यू ट्यूबपर बहोत कम सब्सक्राईबर्स और व्हिवर्स है ? -हमने प्रिमीटम कंन्टेट वाले वाले व्हिडीओ कोर्स में डाल दिए है. उसे अनलिस्ट और प्राईव्हेट बनाएं है. इसकी वजह से वहां के सब्सक्राईबर्स और व्हिव्हर्स कम दिखायी देते है.
36. क्या कोई डेमो व्हिडीओ देखने मिल सकता है?. -हां. ऑनलाईन गार्डेनिंग कोर्स के दो व्हिडीओ जो मराठी और हिंदी भाषा में हमारे यूट्यूब चॅनेल पर उपलब्ध है.
37. क्या मुझे कोर्स का मेंबरशीप डॅशबोर्ड का लाईव्ह एक्सेस देखने मिल सकता है?– जरूर. व्हॉट्स पर लाईव्ह डेमो एक्सेस के गुगल फार्म की डिमांड करो, गुगल फार्म भरने बाद संदीप चव्हाण जी को सिधा कॉल करे. ( 9850569644)
38. क्या कोर्स पुरा करने के बाद कोई होम बिझिनेस कर सकते है ?..- जरूर कर सकते है. इसके बारे में बहोत सारी बुनियादी आयडियास है. जो कम लागत में आपको भारी भक्कम आमदनी दिला सकती है. बस आपको इच्छा और लगन चाहिए. इसके बारे में भी आप प्रशिक्षक साथ मार्गदर्शन पा सकते है.
39. मेरा गार्डेनिंग को लेकर बिझीनेस है. कोर्स के बाद इसे बढा सकते है ?..- जरूर आप अगर इसके प्लॅनिंग में हो, इसे बढाना चाहते है तो प्रशिक्षक आपको जरूर मार्गदर्शन करेंगे. अखीर वो भी तो एक गार्डेनर (माली काम) से कंन्स्लटंट एवंम कोच बने है.
40. मुझे ऑफलाईन कोर्स पसंद है.. ऑनलाईन समझ नही आता..? -ऑफलाईन कोर्स की की समय सिमा, कालावधी निश्चित होती है. आपको उसके लिए वहां तक जाना पडता है. दिन के हिसाब से उसकी फीज भी ज्यादा होती है. ऑफलाईन कोर्स में आपको पर्सनल सपोर्ट नही दिया जाता. ऑनलाईन कोर्स में आपको कम पैसे में व्हिडीओ के माध्यम से ज्यादा जानकारी मिलती है. दुनिया ई लर्निंग की तरफ बढ रही है, सिखने के तौर तरिके बदल रहे है. स्कूल कॉलेज तयार होना बंद हो गया है. और ऐसी जगह जाके सिखने के अवसर से ऑनलाईन सिखने अवसर की संख्या कही गुणा ज्यादा है. सोचने की बात है हम कहां जाना चाहते है.
41. क्या हमे पुरानी ऑफर में कोर्स मिलेगा ? -नहीः ऑफर की एक समय सिमा निश्चित होती है. सारे गतिविधियां सॉफ्टवेअर में फीड होती है. उसे मॅन्यूअली किसी एक लिए बार बार चेंज नही कर सकते. इसलिए आपको वर्तमान में जो ऑफर उपलब्ध है उसी पाईज में कोर्स खरिदना पडेगा.
42. क्या कोर्स की फीज भविष्य बढेगी ? -हां. कोर्स की प्राईज धिर धिरे बढने वाली है. लेकीन वर्तमान फूल ऑफर प्राईज में खरिद हुए कोर्स के उपर आपको सालो साल ऑफर मिल सकती है.
43. कोर्स की फी क्यों बढती है ? – मराठी भाषा में जानेवारी २०२३ से और हिंदी भाषा में मार्च २०२३ से कोर्स शुरू हुआ है. नॉलेज बॅंक तयार है.. औऱ दिनब्ध दिन उसमें संचय होता जा रहा है.. तो एक प्रकार से कोर्स की व्हॅल्यू बढते जा रही है. इसलिए कोर्स की प्राईज बढते जा रही है. साथ साथ हाय सिक्यूरिटी वाले डिजिटल तंत्र का ईस्तेमाल किया जा रहा है.
44. क्या अब कोर्स नही खरिदा तो कोई मन में व्दिधा होगी? – हां. जरूर होती है. हम पिछले संप्टेबर २०२२ से फेसबूक, इंस्टाग्राम एवंम यूट्यूब पर विज्ञापन दे रहे है. उस वक्त कोर्स की लॉन्च ऑफर और आजकी लॉच ऑफर में बदलाव आया है. और ऐसे पुराने लोग हमसे जुडे है जो आज कहते है की हो सके ते फीज में थोडा कम कर दो. लेकीन समय का कुछ मोल होता है. वह आज भी पछता रहे है.
45. क्या कोर्स फर्जी या फसांने वाला हो तो.– कोई भी डिजीटल विज्ञापन आता है तो उसके पिछे लिगल जांच पडताल होती है तभी जाके ये विज्ञापन का व्यासपिठ मिलता है. कुछ तो सत्य होगा. और सोशल मिडीया पर हमे लाईव्ह है की नही देख सकते है. प्रशिक्षक के साथ सिधा बात कर सकते है. और सत्य की पडताल कर सकते है.
46. हम पेमेंट कैसे कर सकते है ? – आप वर्तमान कोर्स प्राईज ऑफर में खरिदना चाहते है तो उसकी वेबसाईट पेमेंट लिंक (कोर्स की भाषा के चुनने के बाद या अंत में ) मिलेगी. या आप 9850569644 इस मोबाईल पर भी पेमेंट कर सकते है या आपकी डिमांड पर अंकाऊट्स डिटेल्स भी मिल जाएंगे.
47. कोर्स का एक्सेस कैसे मिलेगा? – आप कोर्स की भाषा चुनाव होने बाद आप पेमेंट कर देते हो तो उसके बाद आपको रजिस्टर ईमेल पर ईमेज भेजा जाता है. जिसमें मेंबरशीप डॅशबोर्ड की लिंक, और पासवर्ड होता है. जो आप उसे भरके कही भी, कभीभी, कितनी भी समय एक्सेस कर सकते है.
48. लाईव्ह सेशन्स की लिंक कैसी मिलेगी? – झूम पर होने वाली लाईव्ह सेशन की लिंक व्हॉटसपर सेशन के पहेले ठिक पाच मिनिटं भेजी जाती है.
49. क्या मेरे पास ईमेल नही है तो? आपके पास ईमेल नही है ऐसा हो नही सकता. अगर आप युट्यूब देखते तो आपके पास ईमेल होनाही चाहिए. अगर ईमेल को खोलना आता नही है तो आपको कोर्स मेंबरशीप का लिंक- पासवर्ड आपको व्हॉटसअप भेजा जाएगा. जो आपको सुरिक्षित करके रखना पडेगा.
50. मोड्यूल, क्यू एन ए सेशन एवंम टॉपीक्स में क्या फरक है? – मोड्यूल सेशनः मोड्यूल सेशन का मतलब होता है जिसमें ऐसे सब्जेक्ट्स कव्हर होते है जो साऱी गार्डेनिंग के लिए महत्व पूर्ण है. जैसे घमला कैसे भरना, खाद कैसे देना, इन्सेक्टस कंट्रोल कैसे करना ऐसे विषयों को मोड्यूल नुसार सिखाया जाता है. QnA सेशनः Questions and Answer – प्रश्नोत्तरे के लाईव्ह सेशन को QnA सेशन कहां जाता है. जिसमें सारे कोर्स मेंबर ऑनलाईन एकसाथ मिलते है. टॉपीक्स: टॉपिक्स मतलब QnA सेशन का अधा समय किसी एक प्लॅन्ट टॉपिक्स पर सविस्तर जानकारी देते है.
51. अभी पैसा, समय, जगंह नही है तो हमारा ऑफर प्राईज का स्लॉट बूक हो सकता है?– हां आपका ऑफर स्लॉट बुक होता है ज्यादा से ज्यादा दो दिन के लिए बुक होता है. उसके बाद कितने समय के लिए स्लॉट बूक होगा ये निश्चित बता नही सकते. वो डिपेंड ऑन पेड मेंबर्स है. मेंबर्स के के एनरोल मेंन्ट पे डिपेंड होता है.
52. मुझे समज नही आ रहा. कोर्स खरेदी की ना खरेदू? – जरूर आपको ये व्दिधा मन मे उत्पन्न हो सकती है. एक तरफ हमे अपने और अपने फॅमिली के स्वास्थ एवंम स्वास्थ केउपर होने वाले खर्चे कि चिंता है. आपका मन क्या कह रहा है उनकी सुने. क्यों की ऐसा कोर्स भारतवर्ष में कही नही मिलेगा. और ऑफर प्राईज की भी समय सिमा है. आप संदीप चव्हाण जी से फोन पर बात कर सकते है.
53. कूल मिलाके कितने सेशन्स मिलेंगे? – जानेवरी २०२३ से मराठी और मार्च २०२३ से हिंदी का कोर्स शुरू हुआ है. हर सप्ताह में एक सेशन संपन्न हुआ है, आज अगर आप कोर्स की वार्षिक मेंबरशिप लेते हो तो आपको इसके पहेले के सारे सेशन (कोर्स के भाषा के चुनाव के अनुसार) मिलेंगे. तो आज के तारिख तक आप हिसाब कर सकते है.
54. मैं घर वालों से पुछकर बताते है.– जरूर घर वालों को पुछना चाहिए. लेकीन निर्णय आपको लेना है. क्यों की कोर्स के फिचर्स के बारे में जितना आपने गहराई से जाना है शायद उनको तिन घंटो फिल्म तिन मिनिटं में समझ नही आएंगी. और हम इसके अलावा भी सारे प्रयास घर वालों के लिए तो करतो है. ये तो स्वास्थ का निर्णय है जिसमें देरी नही लगनी चाहिए.
55. क्या आपकी कोई टीम है? हां. हमारी टिम है. प्रक्षिशक एवंम प्रमोटर संदीप चव्हाण, टेलेकॉलर, वेबसाईट डेव्हल्पर, व्हिडीओ एडीटर, ऑफीस बॉय, सोशल मिडिया मार्केटर, अंकाऊटंट ऐसे दस लोगो की टीम है.
56. क्या आपकी कंपनी रजिस्टर है? – नही ये वैक्तिगत स्तर एवंम बॅंकअंकाऊट पर काम चल रहा है. कंपनी रजिस्ट्रेशन का काम प्रगती पर है.
57. क्या कोई बुक्स और ई बुक्स है ? -हां. उपलब्ध है लेकीन मराठी भाषा में उपलब्ध है. लेकीन उसे कोर्स मेंबर्स चाहे तो खरिद सकते है, कोई जबरदस्ती नही. इनमें प्रकाशीत की गयी जानकारी आप कोर्स में पा सकते है.
58. क्या हम कोर्स मेंबर जुटा कर कमा सकते है?– जरूर, आप कोर्स मेंबर्स होने के बाद, आप और भी मेंबर जुटा सकते है. हरो एक मेंबर्स के पिछे आपका विशिष्ट अंमाऊट मानधन के रूप में दि जाएंगी. बारे अधिक जानकारी आप कोर्स मेंबर होने के बाद दि जाएगी.
59. कोर्स के बाद कितने महिने सब्जि मिलना शुरू होगा ?-अगर आपको बहोत कोई मेडीकल अर्जन्सी हो, या सब्जियां उगाना चाहते हो तो आप पहेल 15 दिन, 30 दिन में लिफी व्हेजेटेबल्स उगा सकते हो.
60. क्या ये कोर्स पुरा ऑरगॅनिक कोर्स है?-हां, ये पुरा कोर्स, यहां पर मिलनेवाली सारी जानकारी ऑरगॅनिक, प्राकृतिक तौर तरिके ही मिलेगे. क्यों की प्रशिक्षक संदीप चव्हाण खुद केमिकल फार्मिंग के खिलाफ है.
61. पेड मेंबर्स का व्हॉटस अप ग्रुप है क्या?– पेड मेंबर्स का व्हॉटस अप ग्रुप नही बनाते क्यों की मेंबर्स अपने निजी बाते, जैसे धार्मिक, राजकिय एवंम समाजिक राय व्यक्त करते है. उनकी भावनांओ का आदर होता है लेकीन किसी के मन को भी ठेस पहुंच सकती है. इसलिए कोई व्हॉटसअप ग्रुप बनाया नही जाता.
62. पेड मेंबर्स को कोर्स अपडेट कैसे मिलते है?– कोर्स के बारे में पेड मेंबर्स को टाईम टू टाईम गार्डेनिंग अपडेट भेजे जाते है. उसके लिए व्हॉटसअप ब्रॉडकास्ट लि बनाई जाती है.
63. 985056964 इसके अलावा कैसे संपर्क करे-मो. न: 8087475242, Email: sandeepkchavan79@gmail.com या गुगलपर कहीभी गच्चीवरची बाग मो. न. मिल जाएगां.
64. क्या आपकी वेबसाईट भी है? – हां. हमारे तिन से अधिक वेबसाईट है. जैसे 1) https://organic-vegetable-terrace-garden.com/ 2) https://www.groworganic.club/ 3) https://www.gacchivarchibaug.in/
65. गच्चीवरची बाग देखने आ सकते है?– हां, जरूर आ सकते है, लेकीन आपको संदीप चव्हाण जी से बात करके समय निश्चित कर सकते है.
66. पेड कोर्स किसी को हॅंड ओव्हर कर सकते है? -नही, क्यो की आपके नाम, ई मेल पता, मों. न. कोर्स में फीड होता है. ये आपके अलावा किसी को हॅंडओव्हर नही कर सकते.
67. कोर्स 10/ रू. प्रतिदिन मिल सकता है?-नही, ये आंकडा आपको कोर्स 10/ रू. प्रतिदिन याने सालभर की कोर्स की प्रतिदिन खर्चा याने कॉस्ट को दर्शाता है. जो एक स्पेशल चाय से कम है. जिसमे वन टू वन कंन्स्लटेशन भी मिलता है. आपको कोर्स ई.एम.आय. या मंथली, या सालभर के लिए खरिदना होगा.
68. कोर्स पुरा करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा?– हां, कोर्स एक साल का पुरा करते हो तो आपको सर्टिफिकेट मिलेगा, ईमेल पर भेजा जाएंगा, जिसकी आप प्रिंट निकाल सकते हो.
69. सेशन की डाऊनलोड व्हिडीओ या लिंक मिलेगी?-नही, ये सेशन सिर्फ डॅशबोर्ड पर देख सकते हो, क्यों की कोर्स में बहोत सारा डाटा होने कारण और इसे प्राईव्हेट होने कारण इसे डाऊनलोड व्हिडीओ या लिंक नही दे सकते.
70. कोर्स ऑनगोईंग है? हां. कोर्स ऑनगोईंग है, समय सिमा नुसार मोड्यूल सेशन्स हमने तय किए है, वह संपन्न होते है. इसके पेहेले के सारे मोड्यूल सेशन्स आपको एक्सेस करने मिल जाएंगे. और आपने वार्षित सद्स्यता लितो उसमेंभी मोड्यूल सेशन अपग्रेड जानकारी के साथ आप सिख सकते है.
71. कोर्स में प्रॅक्टीकल के व्हिडीओ है? -हां. जहां जरूरत है वहां पर प्रक्टिकल व्हिडीओ उपलब्ध है.
72. क्या मैं संदीप चव्हाण जी से बात कर सकते है ? -हां. बिल्कूल. आपके प्रशिक्षक संदीप चव्हाण जी के साथ सिधा फोन पर बात कर सकते है. वो ही आपके इस गार्डेनिंग यात्रा के अनूभवी मार्गदर्शक और पथदर्शक है. ( 9850569644)
73. ये कोर्स बाय प्रोफेशन कौनसे लोग करते है?-विशेषरूप से डॉक्टर्स, सिए, इंजिनिअर्स, किसान, फार्महाऊस ओनर, टिचर्स, रिटायर्ड पर्सन्स और गार्डेनिंग की इच्छा रखने वाले सारे प्रोफेशन के लोग जुडते है.
74. कोर्स सिखने बाद कहां कार्यान्वित कर सकते है?– ये कोर्स सिखने बाद टेरेस, बाल्कनी, विंडों, हॅंगीग, फार्म हाऊस, स्कूल, कंपनी के टेरेस और खाली जगहं पर कार्यान्वित कर सकते है.
75. इसी कोर्स फीज में बिज, गार्डेन बॅग्ज्स इ. देते हो ?– नही, कोर्स फीज इनिशियल स्टेज में है, आपसे सिर्फ गुरू दक्षिणाही कव्हर होती है. बिज, गार्डेन बॅग्ज्स इ. आपके जरूरत नुसार खरीद सकते है.
76.- कोर्स के मोड्यूल कहां देखने मिलेगे?– कोर्स के मोड्यूल्स की जानकारी विस्ताररूप में कोर्स के वेबसाईट लिंक पर मिलेगी.
77.कोर्स के बाद गार्डनर (माली) जरूरत रहेगी?-कोर्स के बाद बगीचे में गार्डनर (माली) की जरूरत नही रहेगी. इतने आसानीसे, कम परिश्रम में, लागत में आपक बागवानी कर सकते है. लेकीन आपका गार्डेन का विस्तार कितना बडा है इसपर निर्भर है.
78.-मैं गार्डेनर की सर्व्हीस देता हुं , मेरी आमदनी बढेगी?– हां जरूर बढेगी, क्यों की आप हमारे मार्गदशन और आपकी मेहनत से एक विशेषज्ञ बनोंगे जो आपको मुंह मांगे दाम लोग देने लगेगे.
महत्वपूर्ण लिंक,,
website
https://www.gacchivarchibaug.in
https://organic-vegetable-terrace-garden.com
https://linktr.ee/gacchivarchi_baug
E books – https://www.instamojo.com/gacchivarchi_baug/
cover story
https://udyojak.org/gachchivarchi-baug-success-story/
YouTube https://www.youtube.com/channel/UCIUZVOtKaSvV1DqTmFnKR5Q
facebook page
http://bit.ly/2NutaGb
*Instagram*
https://www.instagram.com/gacchivarchi_baug/
Mo no/ Wts app/ wts app call
8087475242 9850569644
धन्यवाद आपने अखिर तक इसे पढा, आपके मन में और भी कोई सवाल होगें तो बता सकते है. हम उनका समाधान करेंगे. – संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग, नाशिक.
