Site icon Grow Organic

एकीकृत कीट प्रबंधन कैसे करे. integrated pest control

कीटकों का नियंत्रण कैसे करे

Advertisements

एकीकृत कीट प्रबंधन कैसे करे…

प्रकृती सब जिव जंतूओ को पनाह देती है. हर एक को जिने का फलने फुलने का मोका देती है. इनमेंसे कोई मानव के लिए याने बागवानी या खेती के लिए मित्र कीटक रहते है तो कोई शत्रू किटक रहते है.किटक भी एक दुसरे के भक्ष्य ( खाना) होते है. शत्रू किटकों के शत्रू वो अपने मित्र है. इनिके उपयोग को एकीकृत कीट प्रंबधन में महत्व है.

एकीकृत कीट प्रबंधन याने की एकात्मिक कीड नियंत्रण (integrated pest control) एक प्रभावी और कारगर तरीका है.  जिसका उद्देश्य पेड़-पौधों, फल बागानों, सब्जी बागानों और खेतों में विविध कीटों के प्रबंधन को सुनिश्चित करना होता है। यह वैज्ञानिक और पर्यावरणीय मानदंडों का उपयोग करके संपन्न होता है। एकीकृत कीट प्रबंधन में कीटाणुओं के नियंत्रण के लिए विभिन्न उपायों (घरेलू एवंम सयंत्रो याने डू इट युवरसेल्फ (DIY) कीट का समावेश होता है, जिसमें रसायनिक औषधियों का प्रयोग नही के बराबर होता है.  और सारे उपाय जैविक तत्वों, पर्यावरणीय घटकों और नियंत्रण के ग्यान का उपयोग करके किये जाते हैं।

गार्डेनिंग के बारे में मार्गदर्शन पाएं.

एकीकृत कीट प्रबंधन के महत्वपूर्ण उपाय है, और वह बाग और खेती में कीटों को नियंत्रीत करने में मदद करते है. यह उपाय प्रकृतीनेही हमे प्रदान किए है तो कुछ हमें खुद करने पडते है. इनको हम विस्तार से जानेंगे.

 

 

 

 

 

 

इन सभी मुद्दों विचार करके उसका उपयोग की तो बागवानी या खेती में कीटंको का प्रंबधन आपसे आप हो जाता है. ज्यादा मेहनत या पापड बेलने की जरूरत नही होती. इससे बागवानी आनंददायी और मजेदार होती है. तो आईएं हमसे जुडें रहे. सिखते रहे. उंगाते रहे, स्वस्थ रहे.

 

अगर आपको लेख में जानकारी अच्छी लगे तो जरूर लाईक, शेअर और फॉरवर्ड करे. और अधिक जानकारी चाहिए तो हमारे कोर्स को जॉईन करे.

संदीप चव्हाण, अर्बन फार्मिंग ( कन्स्लटंट एवंम कोच)

आजही Online Gardening Course जॉईन करे. 

Exit mobile version