वर्तमान को समझो !

वर्तमान को परखना, समझना महत्वपूर्ण है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।

वर्तमान  को समझने के लिए तीन चिंजे महत्वपूर्ण है. १) जागृक रहना २) विश्लेषण करना ३) स्पष्ट लक्ष्य रखना

 ऐसीही एक कहानी है.  जो आपको समझाने की कौशिश करता हूं

वैज्ञानिकों ने दो  मेंढक पर  प्रयोग किया.

दुसरे मेेंढक को पतेले में थंडा पाणी डालकर पाणी को उबालने रखा.

पहेले  मेंढक को उबलते हुए पाणी के पतेले में डाला और

गरम पाणी को स्पर्श होते ही पहेले मेंढक ने बाहर छलांग लगा दी..और जान बचा ली.

और  दुसरा मेंढक उबलने वाले पाणी के बर्तन में बैठा रहा.

वर्तमान का आकलन न होने कारण या परिस्थती बाद में बदल जाएंगी ये समझ कर पाणी के उच्च उकलन बिंदू में  दुसरा मेंढक बैठा रहा और वही मर गया

क्या हम परिस्थिती बदल जाएगी इस आशा पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे या बदलाव का कारण बनेंगे.

इसी तरह हम बढते तापमान  को सहेन करते जा रहे है. कुछ करो. वरना दुसरे मेंढक की तरहं मानव जात नष्ट हो जाएगी

छोटे छोटे प्रयासों से  बदलाव ला सकते .  आएं हमारे गार्डेनिंग के प्रयासों को  जाने