प्रकृती हमे  क्या सिखाती है. 

प्रकृती में विभिन्न गुण और कौशल समाएं है जो मानव जात के लिए उपकारक है.

प्रकृती घास, पौधे, पेड, वृक्षं, महावृक्षों की खेती करती है. प्रकृती भी हमारे लिए फल, फूल, खाना तयार करती है.

प्रकृती एक खूद किसान है

प्रकृती एक अभियंता याने इंजिनियर है.

हर एक चिज की वो इंजिनियरीगं की तरह काम करती है जो मानव के कल्पना से परे है.

प्रकृती किसी जिव जंतू में फरक नही करती. छोटा बडा, जिसे जो चांहे वो देती है.

प्रकृती में मातृत्व की मिसाल है.

प्रकृती शिक्षक है.

नवजात बालक से लेकर  बुजुर्ग के अंतीम सासं तक प्रकृती आश्चर्यजनक,  आकर्षक औऱ उत्सुकता से भरी है.

प्रकृती दानशूर है.

प्रकृती उच्चतम दानप्रवृती का गुण है. बिनाा पैसे, स्वार्थ से  वो सिर्फ देना चाहती है.

प्रकृती में उच्च संवेदनशिता अनूभव होता है. वो बडी बारकाईसे, शांती से अपना काम करती है. करती रहती है.

प्रकृती एक बहुप्रसवा है जिसके अंग अंग से जिवों का कल्याण, पोषण के लिए समर्पीत है.

और भी गुण है. आजके सारे लोकल और ग्लोबल प्रश्नों का जबाब उसमें है. आएं प्रकृती के साथ जुंडे उसे प्यार दे और प्यार ले.