गार्डेनिंग शोक नही है. ये एक जरूरत है. दिन ब दिन इसकी जरूरत लगने लगी है. दौड की जिंदगी में जरा भी सुकून नही है. ना खुद की तरफ देख रहे ना अपनी सेहत की तरफ, बस जैसा होगा वैसा हम जि रहे है. मानो की हम एक गतीशील घडी की कांटो पर सवार हो गये है जो रूकने का नाम नही ले रही है. बस सारां दावं हमने समय के तराजू में तौल रहे है..
लेकीन अब जरूरत है, हमारे मन और तन (सेहत) के लिए. अगर आजही उसकी तरफ ध्यान नही दिया तो हम मन की बिमारी और तन की बिमारी के शिकार हो जाएंगे.
क्या इससे कोई बचाया या बच सकता है..
जरूर बच सकते हो, बस गार्डेनिंग शुरू कर दो, जहां भी हो, जैसे भी हो, हमे गार्डेनिंग शुरू करना चाहिएं.
लेकीन गार्डेनिंग इतना आसान है?
हां. आसान है, हमने आसान बनाया है.
हमने ऐसे पांच हॉट- हिट- न् टॉप गार्डेन प्रोडक्ट्स बनाएं है जो गार्डेनिंग को बेहद् आसान कर दिया है.
अन्नपूर्णा बॅग्जस ( रेडी टू ग्रो बॅग्जस)
ए. बि. बि. सेटअप (राईस्ड बेड )