Annapurna Bags क्या है..
गार्डेनिंग करने की सुप्त इच्छा हर के मन में होती है. भले वो गार्डेनिंग फुलों का हो, फलों का हो, या सब्जियों का हो.
और गार्डेनिंग ऐसी बला है जो सर चढके बोलने लगती है तो उसका हंगमा सिर्फ ओडोस पडोस वाले नही सारी दुनिया सुनती है. तो गार्डेनिंग के लिए दिल में इत्तिस्सी जगा चाहिएं फिर हर जगहं हमें पौधो उगाने के लिए जगहं मिल जाती है.
तो ये रहां गार्डेनिंग लव्हर्स का हाल.. सही तौर पर हे हाल नही है यह मिठासा दर्द है जो हमें हर बार चाहिएं होता है.. छोडो ये बांते..
तो कुछ कुछ लोंगो को गार्डेनिंग का शौक तो होता है. लेकीन उसकी तय्यारी के बारे में सोचते ही उनका या गार्डेनिंग के प्यार का बुखार उतरने लगता है. थंडे पड जाते है. लेकीन कुछ बुखार अच्छा भी तो होता है.. जैसा गार्डेनिंग का बुखार.. इसी बुखार को कायम रखने के लिए हमने कूल प्रोडक्टस लाया है. उसका नाम है अन्नपूर्ण बॅग्जस. ( रेडीमेड गार्डेनिंग बॅग्ज- कुछ भी उगा लो.. आयेगाही)
गार्डेनिंग के लिए मिट्टी लाना, खाद लाना, बिज लाना, सब्जियों के पौधे तयार करना ये सार झमेला कौन करेगा. यह सोचकर ही हमारी इच्छा को हम मार देते है. और अलगसा बुखार में लिप्त हो जाते है.
तो ये सारा जमा करने में बहोत सारा वक्त, परिश्रम, मेहनत, पैसा खर्चा हो जाता है. क्या ऐसा कोई प्रोडक्ट हे जो रेडीमेड गार्डेिनिंग घमले के रूप में मिल जाएं तो मजा आ जाएंगा. ऐसी एक रेडीमेड गार्डेनिंग बॅग्जस तयार की है. आपको कुछ करने की जरूरत नही. बस ऑर्डर देना है, आपके टेरेस, बाल्कनी, विंडो मे रखना है, पानी देना है. और प्रकृती का मजा लेना है. इसि प्रोडक्ट को हम अन्नपूर्णा गार्डेनिंग बॅग कहते है.
अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी.
You must be logged in to post a comment.