कोर्स का डिरेक्ट डेमो लाईव्ह एक्सेस..  फ्री गार्डेनिंग कोर्स के  डॅशबोर्डे लॉगीन कैसे करे? 

धन्यवाद, आप हमारे साथ गार्डेनिंग की सफल यात्री बनने के लिए जुडे है इसका मुझे बहोत आनंद है.  आपने अगर डिरेक्ट फ्री लाईव्ह की उपलब्धी चाहते हो या आपने डिरेक्ट फ्री लाईव्ह का गुगल फॉर्म को भरा है तो आपको बेशक कोर्स का डिरेक्ट फ्री लाईव्ह डेमो मिलेगा. जिन किन्होनों गुगल फॉर्म भरा नही है वह यहां क्लिक करके भर सकते है.  Form link: https://forms.gle/Xv6YUdqh6i3wwuej6

आपने अगर ये फॉर्म भरा है तो (गार्डेनिंग कन्स्लटंट एवंम कोच संदीप चव्हाण, मो. न. 98505-69644 ) को कॉल करे और हक से कोर्स का लाईव्ह फ्री डेमो की मांग करे.

इस प्रक्रिया बाद आपको मुझसे ( संदीप चव्हाण ) से कॉलपर जुडना है. चालू फोन को लाऊड स्पिकर पर करना है. क्यों की इसके बाद आपको कोर्स के फ्री लाईव्ह डेमो की प्रक्रिया मैं बतांऊगा.  १) आपको इसकेबाद आपके रजिस्टर ईमेल पर गार्डेनिंग कोर्स की तरफ से एक ईमेल आया होगा.

ईस ईमेल में आपको मेंबरशीप डॅशबोर्ड की लिंक, आपका लॉगीन पासवर्ड और  अपने रजिस्टर किया हुआ ईमेल होता है. ईसे कोर्स मेंबरशीप क्रेडेेन्शीयल कहते है.

आपको मराठी  कोर्स डॅशबोर्ड के लिए निले अक्षर में
https://www.groworganic.club/member-signin-JxwWAQxZ लॉगीन पोर्टल की  लिंक दिखाई देगी..

और हिंदी कोर्स डॅशबोर्ड के लिए निले अक्षर में
https://www.groworganic.club/member-signin-0xq8PWr7  लॉगीन पोर्टल की लिंक दिखाई देगी.

आपने जिस भाषा में कोर्स को चुना है उसी भाषा का मेंबरशीप डॅशबोर्ड ओपन होगा.  यह डॅशबोर्ड आपको निचे दि गयी ईमेज जैसा दिखायी देगा.

ईसमे आपका ईमेल आय डी और पासवर्ड डालना है. (जो आपको ईमेल पर भेजा है) ईसके बाद  साईन ईन करना है. साईन ईन करने के बाद आपने चूनी हुई भाषा का कोर्स का डॅशबोर्ड ओपन होगा.  जैसे हिंदी के लिए निचे दिखायी दी ईमेज की तरह कोर्स ओपन होगा.

फिर प्राकृतिक सब्जियों के ईमेज पर क्लिक करने बाद आपको निले अक्षरों में कोर्स के मोड्यूल दिखायी देंगे. मोड्यूल में क्लिक करने के बाद उसमें दि गयी व्हिडीओ के नुसार कोर्स सेशन दिखायी देंगे. अभी हर मोड्यूल में जाकर आपके एक एक सेशन देखके सिखना है. कुछ समझ नही आया तो संदीप चव्हाण,  9850569644 पर कॉल करना है.

और मराठी के लिए  कोर्स डॅशबोर्ड निचे दि गयी ईमेज जैसे दिखायी देगा.

फिर ऑरगॅनिक गार्डेनिंग कोर्स के ईमेज पर क्लिक करने बाद आपको निले अक्षरों में कोर्स के मोड्यूल दिखायी देंगे. मोड्यूल में क्लिक करने के बाद उसमें दि गयी व्हिडीओ के नुसार कोर्स सेशन दिखायी देंगे. अभी हर मोड्यूल में जाकर आपके एक एक सेशन देखके सिखना है. कुछ समझ नही आया तो संदीप चव्हाण,  9850569644 पर कॉल करना है.

आपको हमारा कोर्स पंसद आया तो हमारे कोर्स डिटेल्स देख ले और ऑफर नुसार आप हमारा कोर्स खरीद सकते है. कोर्स डिटेल्स लिंकः https://www.groworganic.club/n2vhxa6o

संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग, ऑरगॅनिक फार्मिंग एवंम गार्डेनिंग कन्स्लटंट एवंम कोच 


आपने जिस ऑफर प्राईज में कोर्स को परचेस किया उससे 

50 % ऑफ प्राईज में  नये साल के लिए कोर्स  रिन्व्हयू करे. 

 मराठी और हिंदी कोर्स डिटेल्स जानने के लिए क्लिक करे. 

हमारे सोशल मिडीया व्दारे जूडने के लिए यहां क्लिक करे.