500_F_12234084_pX70w4Hy2tEzkjPqcUzxf79YVo1E6fSl
घर पर धनिया कैसे उगांए.

घर पर धनिया उगाना कोई बडी बात नही है। अगर आप पहेलीबार घर पर धनिया लगा रहे है तो ये लेख आवश्यक पढें. इससे आपको ऐसी टीप्स मिलेगी जो आप कभी धनिया बोने के बारे में दुबारा गलती नही करेंगे.

धनिया का पत्ता हमारे भारतीय खानपान के संस्कृती का अभिन्न अंग है। यह एक असरदार स्वाद देने वाला सुंगधी वनस्पती है। धनिया पत्ते को ऐग्रेजी में Coriander leaves कहेते है, तो मराठी में कोथमीर कहते है। खाने के थाली को हरे रंग की पत्तीयों से सजाने से ताजे मसाले में, पाचक रस तयार करने के औषधी उपयोग से लेके मुखवास में इसका ईस्तेमाल होता है।  धनिया के पत्ते, धनिया के बीज और धनिया दाल इसका अलग अलग स्तरपर आवश्यक उपयोग होता है।  धनिया को बडे घमले की जरूरत नही है। यह पत्तो की सब्जी की तरह बढती है। ईसको जड के लिए कमसे कम चार इंच का गहराई वाला कोई भी घमला चलेगा.

gardening course

घमले के रूप में आप छोटे छोटे दही, श्रीखंड के डिब्बे भी चलेंगे. आपको घमला पहेले सुखे पत्ते या सुखे किचन वेस्ट से भरना है. ईसमे आपको दो ईंची मिट्टी और खाद डालना है। पानी से रातभर मिट्टी को भिगा दे. उसमे नमी बना रहे ईतना ही भिगाना है। भिगने के बाद बिज को अपने दो उंगली मे चार चार दाने सिमटकर एक एक इंच मिट्टी में छिपाना है। दोनों में अंतर चार चार उंगली हो तो अच्छा रहे. बिज आपको श्याम के वक्त लगाना है। रोज हलकासा पानी दे.. शुरवात के दिन में उनको कडी धूप में ना दिखाएं. धनिया के बिज एक – एक लेकर बोएंगे तो कुछ दिन बात लुढक जाते है। लेकीन उसको चार चार दाने साथ बोयेंगे तो एक दुसरे के साथ वो बढते है. बारिश में लगाएंगे तो सिधा बिज आप जमीन में बो सकते है। लेकीन थंड और गर्मी के मोसम में बोएंगे तो उसको दिनभर पानी में भिगाकर रात को जमिन में छिपाए. खयाल रहे… धनिया है बढी औषधी वनस्पती है। उसको हायड्रोपोनिक्स की तरह ना उगाएं उसमें सिर्फ जल, वायू, अग्नी तत्व समाएंगे. अगर उसमें मिट्टी में उगांएगे तो उसमे भूतत्व भी शामिल हो जाते है। आपको यह लेख कैसा लगा आवश्यक बताएं.

क्या आप अपने घर की सुरंगत से भरी एक सुंदर बागवानी बनाना चाहते हैं? हमारा ऑनलाइन बागवानी कोर्स आपके लिए सटीक विकल्प है! हमारे विस्तृत कोर्स की पाठ्यक्रम व्यवसायिक एवंम अनुभवों द्वारा तैयार किया हैं और आपको बागवानी के सभी पहलुओं को समझाने में मदद करेंगे।
हमारा कोर्स सब्जी उत्पादन से लेकर बागवानी की योजना तक, मिट्टी विज्ञान, रोपण तकनीक, संचार, फसल संरक्षण, और बागवानी में उपयोग किए जाने वाले तंत्र और मंत्र तक शामिल होता है। आपको इंटरैक्टिव ऑनलाइन पाठ्यक्रम, वीडियो, प्रश्नोत्तरों के विकेंड सेशनका एक्सेस मिलेगा, जो आपको आपकी बागवानी की रफ़्तार से सीखने और हमारे विशेषज्ञों से व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद करेंगे।
चाहे आप एक नया बागवान हों या अनुभवी बागवान हों, हमारा कोर्स आपकी जानकारी और कौशलों को बढ़ाने में मदद करेगा। आप सीखेंगे कि कैसे अपनी खुद की सब्जियां, जड़ी-बुंटीया, फुल पौधे, धान उत्पादन के साथ साथ टेरेस गार्डेन, किचन गार्डन, विंडो गार्डेन, फार्महाऊस, खेती बाडी में भी ईस्तेमाल कर सकते है..
अगर आप गार्डेनिंग को लेकर कुछ व्यवसाय बनाना चाहते है, विस्तार करना चाहते है तो डिजिटल मीडिया के कौशल को आप प्राप्त कर सकते है.

आएं हमारे मराठी और हिंदी भाषा में विस्तृत कोर्स की जानकारी निचे दि गयी लिंक व्दारा पांए.

*Course Details*
https://www.groworganic.club/n2vhxa6o
संदीप चव्हाण, गच्चीवरची बाग, नाशिक. महाराष्ट्र. इंडिया से.. 9850569644